अमित कुमार डॉoअंबेडकर सामाजिक एकता मंच के तहसील अध्यक्ष, मनोनीत

सीतापुर। ग्राम सतनपुर ब्लाक मछरेहटा तहसील मिश्रिख जिला सीतापुर संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी आशीष कुमार के संतुति पर अमित कुमार जी को तहसील अध्यक्ष मिश्रिख का पदाधिकारी मनोनीत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र कुमार जी ने श्री अमित कुमार जी को तहसील अध्यक्ष का पद मनोनित करते हुए कहा कि हमें आशा और विश्वास है कि आप तन मन धन से डॉo अंबेडकर सामाजिक एकता मंच के कारवां को आगे बढ़ाते हुए संगठन को मजबूत करेंगे,और संगठन की विचार धारा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

error: Content is protected !!