चलती कर में लगी आग, कार सवार बाल-बाल बचे

रहिमाबाद /लखनऊ। राजधानी के रहीमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गहदो – रहीमाबाद मार्ग पर सोमवार देर रात को एक चलती कार में आग लगने से आधा दर्जन से अधिक कार सवार लोग बाल-बाल बच गए।
आपको बता दें कि रहिमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोका हॉपिटल के निकट अचानक हुंडई एक्सेंट कार यूपी 32 एफपी 7694 में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।
सोमवार देर रात कार में अचानक से आग लग गई और , देखते ही देखते कुछ ही समय में आग बहुत ज्यादा बढ़ गई। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और उसने आग पर काबू पा लिया।मिली जानकारी के अनुसार हुंडई एक्सेंट यूपी कार 32 एफपी 7694 में काकोरी निवासी चालक अमर सिंह समेत कुल आठ लोग कार में मौजूद थे जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं अंकित,नेहा, तनिसा, मंजली,सौम्या, अनन्या,पिंकी कुल आठ लोग सवार थे।जो शादी समारोह में शामिल होकर बरी हरदोई से अपने घर बडोना काकोरी जा रहे थे।जैसे ही वह रहिमाबाद अशोका हॉस्पिटल से, कुछ कदम पहले पहुंचे तो अचानक कार से धुंआ उठने लगा और जिसके बाद गाड़ी को सड़क से साइड में किया गया। सभी सवारियों को सुरक्षित उतारने के बाद ही देखते ही देखते पूरी कार धू धू कर जलने लगी और आग पुरी कार में फैल गई और कार पूरी तरह से आग की भेंट चढ़ गई।
रिपोर्ट-मदन सिंह