मई को लगी ‘ठंड’! गर्मियों में कोहरा और बर्फबारी क्यों, जानें बदलते मौसम की वजह

लखनऊ। कानपुर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ0एस0एन सुनील पाण्डेय ने मौसम की जानकारी देते हुए बताया की किसी ने गर्मी को ठंड लगा दी है. पिछले साल की तुलना में तापमान काफी कम चल रहा है. मई के महीने में जब सूरज आग उगलता है, तब वह ठंडा हुआ पड़ा है. पहाड़ों पर बर्फबारी तो पूर्वी और दक्षिण भारत में बारिश हो रही है. दिल्ली में पिछले हफ्ते कोहरा तक छा गया था. अचानक ऐसा क्या हुआ जिससे मौसम इतना बदल गया?

मई के महीने में उत्तराखंड में बर्फबारी, कोलकाता में बारिश तो उत्तर भारत में तेज धूप निकल रही है। अजीब सा मौसम हो रहा है।
मई के महीने में उत्तराखंड में बर्फबारी, कोलकाता में बारिश तो उत्तर भारत में तेज धूप निकल रही है. अजीब सा मौसम हो रहा है।
मई के महीने में केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत कई पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी हो रही है. दिल्ली में पिछले साल इस समय जो तापमान था उससे कई डिग्री नीचे चल रहा है. पिछले हफ्ते कई जगहों पर ओले गिरे. तूफान आया. तेज बारिश हुई. गर्मी क्या चली गई है? क्या अब गर्मी खत्म हो गई है? भारत का बड़ा इलाका क्या हिमयुग की तरफ जा रहा है? आखिरकार देश गर्मी के मौसम में कम तापमान क्यों बर्दाश्त कर रहा है?
पिछले साल 1 मई को देश का औसत अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस था. जो इस साल 28.7 ही रहा. 5 मई 2022 को 39.1 डिग्री सेल्सियस था, जो इस साल 32.1 डिग्री सेल्सियस रहा. तापमान में इतना अंतर आया कहां से,जहां तक बारिश की बात रही तो मई के महीने में कई इलाकों में बारिश होने का इतिहास रहा है. लेकिन इस बार बारिश जहां भी हुई तेज हुई। ताबड़तोड़. राजस्थान के कुछ इलाकों में ओले पड़े,
केदारनाथ धाम पर जाने वाले लोगों को पहले से जमी बर्फ, ताजा बर्फबारी और बारिश का सामना करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड समेत कई पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौरा जारी है। दिल्ली का तापमान भी कम चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले साल दिल्ली का न्यूनतम तापमान मई के पहले हफ्ते में 22 से 28 डिग्री सेल्सियस था. जो इस बार 15 डिग्री सेल्सियस रहा, अधिकतम तापमान 28 से 32 के बीच है, जबकि पिछले साल यह 40 के आसपास पहुंच गया था। चार-पांच दिन पहले तो दिल्ली कोहरे की चादर में लिपट गई थी।
कानपुर मण्डल मैं अब तापमान के साथ गर्मी बढ़ने की संभावना है।

error: Content is protected !!