ग्राम पकरिया में धूमधाम से मनाई गई बुद्ध पूर्णिमा

सीतापुर। डॉक्टर अंबेडकर सामाजिक एकता मंच के तत्वावधान में तहसील व ब्लाक कार्यकारिणी की तरफ से आज दिनांक 5 मई 2023 को ग्राम पकरिया, ब्लाक पिसावा, तहसील महोली, सीतापुर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी आशीष कुमार के निर्देशन में किया गया। जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। ब्लॉक अध्यक्ष दीपू सिंह चौधरी, तहसील अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी, ब्लॉक महामंत्री प्रदीप गौतम, ब्लॉक सदस्य गुड्डू का गौतम, रामचरण, अजय गौतम, महिपाल , कमलेश गौतम, दिनेश गौतम, मनीष गौतम, शंभू गौतम, जमुना प्रसाद, गंगादीन गौतम, राजू गौतम, मातादीन गौतम, आरती गौतम, गुड़िया गौतम, कोमल गौतम, योगेंद्र गौतम, चेतराम गौतम आदि लोग उपस्थित रहे और करुणा के सागर भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
ब्लॉक अध्यक्ष दीपू सिंह चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित किया और बताया कि हम सब को भगवान बुद्ध के बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। क्योंकि भगवान बुद्ध ने कहा था “अप्प दीपो भव”अपना दीपक स्वयं बनो।